भाद्राजून। (रणजीत सिंह)कस्बे में दशम बोर्ड के नतीजों में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विधार्थियो का भाद्राजून टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल ने स्वागत सम्मान किया।
अमर ज्योति स्कूल के निदेशक हनुमान सिंह बिठू ने बताया कि विद्यालय के छात्र रविन्द्र सिंह व मनीष कुमार द्वारा 90 प्रतिशत से ऊपर नम्बर प्राप्त करने की उपलब्धि में भाद्राजून टैक्सी यूनियन व व्यापार मण्डल द्वारा सम्मान किया गया। प्रतिभाशाली छात्रों का विजय जुलुस अमर ज्योति स्कूल से रवाना होकर हरि गीता नगर, राजा गोपाल सिंह चौराहा, मैन बाजार, टैक्सी स्टैंड, पुलिस चौकी , रामदेवरा, होते हुए भाद्राजून खेतलाजी पँहुचा। जँहा महिलाओ ने छात्रों को तिलक ,मोली व मीठा मुंह कराकर सम्मान किया। वही बाजार में जगह जगह पर प्रतिभाओ का बहुमान किया गया। इस मौके 10 वी व 12 वी बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थी, अध्यापक, अभिभावक व सेकड़ो विद्यार्थी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर महेंद्र चोधरी, संजीवनी हॉस्पिटल व डॉक्टर धीरेंद्र पटेल सूर्या हॉस्पिटल ने छात्रों को सम्बोधित किया। वही मंच संचालन युवा कवि भारत कोराणा ने किया। व्यवस्थापक सुरेश राजपुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार, रणजीत सिंह, सुरेश कुमार, केवल राम, निर्मला, रिन्कू आदि ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।