आहोर । क्षेत्र के मूलेवा में जल जीवन मिशन के तहत विधायक छगन सिंह राजपुरोहित की बड़ी टंकी का भुमि पूजन का विधिवत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विधायक राजपुरोहित ने कहा कि पेयजल टंकी का निर्माण होने से ग्रामीणों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, जवानमल सुथार, स्थानीय सरपंच रामसिंह, मंगलसिंह, भंवरपुरी, जसवंतसिंह राजपुरोहित, रूपाराम देवासी ,कैलाश माली, थानाराम, उत्तमसिंह, पप्पूसिंह, जसाराम मीणा, बाबूसिंह, सरदारसिंह, विजय सिंह ,जबर सिंह राजपुरोहित, गजाराम देवासी, फूलाराम माली, जेठाराम प्रजापत हरिराम माली, देवाराम सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।