आहोर । (सुरेश गर्ग रोडला) निकटवर्ती वलदरा ग्राम में सुबह 11बजे के आसपास झांडियों में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हुए। वलदरा सरपंच रामसिंह व ग्रामीणों द्वारा देखने पर पाया कि नवजात शिशु जिंदा था और कुत्ते पास ही बैठे हुए थे तदुपरांत तुरंत भुति पीएचसी लेकर पहुचे।
पीएचसी भूति के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विकास यादव,सीनियर नर्सिंग आफिसर बस्तीमल गर्ग,कान्तिलाल एवं पुरी टीम ने नवजात का प्राथमिक उपचार किया। जिसमे बच्चा (लडका) स्वस्थ था परन्तु शरीर पर खरोंच के निशान थे।चिकित्सा टीम द्वारा नवजात का उपचार कर 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल जालोर रैफर किया गया।
अज्ञात नवजात की खबर आग की तरह फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड पडी।गाँव की श्रीमती देवी हरिजन, रमेश आदिवाल,अशोक जोकरवाल,नरेश परिहार, के.डी. देवासी, कांस्टेबल सुभाष कुमार,सांकलाराम सहित ग्रामीण मौजूद थे।
अज्ञात नवजात शिशु मिला:- पीएचसी भूति में नवजात शिशु का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जालोर किया रैफर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -