जालोर । पुर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जवाई पुनर्भरण योजना को भाजपा सरकार जल्दी पूरा कर लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान कांग्रेस नेता सवाराम पटेल , ज़िला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, उपाध्यक्ष आमसिंह परिहार , कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्रसिह कुंपावत, पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी , गृह मन्त्री अमित शाह व मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा के नाम ज़िला कलेक्टर जालोर को उनके द्वारा किये वादो का ज्ञापन देते हुए माँग की है।ज्ञापन में बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित भाजपा नेताओं ने जो वादा जालोर की जनता से जनसभा के दौरान किये थे वो जल्द पूरा करें। राजस्थान व केन्द्र सरकारों से अनुरोध है कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाई गई जवाई पुनर्भरण योजना का काम शीघ्र पूरा करे।इस अवसर पर नगराध्यक्ष मुमताज अली सैयद,अर्जुन सिंह आईपुरा, पुखराज माली,गोरधन सिंह राजपुरोहित मौजूद थे।