◆ मात्र एक डॉक्टर के भरोसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
सिरोही– (रमेश टेलर) जिले के चिकित्सा संस्थान पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावाल का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल ओहरी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. कौशल ओहरी ने बताया कि जिले के आमजन को तक स्वास्थ्य सेवाए पहुंचाना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के इस अहम उद्देश्य को सिरोही जिले के आम नागरिक तक विशेषकर जिले के अंतिम छोर के इलाकों में रहने वाले लोगो को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ. कौशल ओहरी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहराई से जानकारी लेकर सभी उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मेडिकल बायो वेस्ट निस्तारण, लेबर रूम, मरीज भर्ती वार्ड के साथ साफ सफाई व स्टाफ की उपस्थिति सम्बन्धित रिकॉर्ड का गहराई से निरीक्षण किया। सभी कर्मचारियों ड्रेस कोड एवं अपना परिचय पत्र के साथ समय पर चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। निरक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. विवेक कुमार, आईईसी समन्यवक दिलावर खां, जावाल चिकित्सा प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह के साथ नर्सिंग कर्मचारी उपस्थिति रहे।
◆सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
जावाल चिकित्सालय पीएससी से सीएससी में कर्मोनत हुए करीब डेढ़ साल होने के बावजूद आज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूलभूत सुविधाओं का अभाव नजर आ रहा हैं। जावाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्बे समय से एक ही डॉक्टर के भरोसे चल रहा है। साथ ही 108 एम्बुलेंस की कमी, डिलिवरी न के बराबर होना, एक्सरे मशीन का न होना, विभिन प्रकार की जांच के लिए मशीनों का अभाव होने से जावाल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों को मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण अपना इलाज करवाने के लिए सिरोही, उदयपुर या गुजरात जाना मजबूरी बन गया हैं।