◆ एस डी एम को व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन
आहोर । भारतीय किसान संघ के अनिश्चितकालीन महापड़ाव की समर्थन में आहोर व्यापार संघ ने भी समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
बता दे कि आहोर व्यापार संघ ने बाजार बंद रखकर में रैली के साथ और जवाई बांध के पानी मे हक निर्धारित करने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया कि पिछले 30 वर्षों से जवाई बांध के पानी में जालौर जिले का आपका निर्धारित करने की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों एवं जिले वासियों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है लेकिन पिछली सरकारों ने कोई प्रयास नहीं किया , अब आर पार की लड़ाई के लिए भारतीय किसान संघ जालौर द्वारा जवाई बांध के पानी में जालौर जिले का हक निर्धारित करने एवं जालौर, आहोर सायला को नर्मदा का शुद्ध प्रयुक्त पेयजल उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरने में व्यापार संघ ने भी अपना समर्थन दिया और बाजार बंद रखकर महापड़ाव में हिस्सा लिया।