बागोड़ा /सांचौर (रमेश विरास )जालौर में जिला मुख्यालय पर चल रहे किसान महापड़ाव के समर्थन में बुधवार को बागोड़ा बंद का व्यापाक असर देखने को मिला।
व्यापार मंडल के आह्वान पर सुबह से बाजार बंद होने से पूरी तरह सन्नाटा नजर आया ।महापड़ाव को लेकर किसानो के समर्थन में व्यापारियों नें प्रतिष्ठान बंद रखकर जिला मुख्यालय पर हो रहे महापड़ाव में सम्मिलित हुए। व्यापार मंडल अध्यक्ष माधाराम प्रजापत नें बताया की किसान के जाइज मांग को लेकर काफ़ी समय से जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार की और से अभी तक सकरात्मक निर्णय नहीं लेने पर बुधवार को आंदोलन को तेज किया हैं जिसके चलते व्यापार मंडल बागोड़ा नें भी समर्थन देते हुए बाजार बंद रखकर महापड़ाव में शामिल हो रहे हैं।