जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के लिए 6 दिसंबर को खुलेगी नहर, 7 दिसंबर को बाराबंदी होगी लागू
सुमेरपुर । जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के लिए बुधवार को सिंचाई विभाग सहायक अभियंता कार्यालय सुमेरपुर में विभागीय अधिकारियों एव संगम अध्यक्षों की बैठक 6 दिसंबर दोपहर को नहर खोली जाएगी, बाराबंदी 7 को लागू होगी।दरअसल
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध से रबी की फसल 2024- 25 सिंचाई के लिए पहली पाण का 4 नवंबर की दोपहर 3:15 बजे जल संसाधन विभाग के एक्सईएन गंगाराम सुथार, एईएन अक्षय कुमार, एईएन एवं टीए रोहित चौधरी एवं किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेद्र सिंह गलतानी सहित किसान प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर नहरो में 22 दिन के लिए पानी छोड़ा गया था। वर्तमान में कई किसानों के खेत सिंचित होने के बाद बुवाई अभी भी बाकी है। उसी के मध्य नजर दूसरी पाण का समय परिवर्तन दो दिन आगे बढाने के लिए संगम अध्यक्षों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि दूसरी पाण के लिए 6 दिसंबर दोपहर को नहर खोली जाएगी, बाराबंदी 7 को सुबह से लागू होगी,नहर 22 दिन चलेगी जिसमे प्रतिदिन 50 एमसीएफटी पानी दिया जाएगा।