Wednesday, December 25, 2024
Homeकार्यक्रमबागोड़ा उत्सव 2024 का 27 दिसम्बर को होगा आगाज

बागोड़ा उत्सव 2024 का 27 दिसम्बर को होगा आगाज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बागोड़ा । (रमेश विरास)राजस्थान अपनी संस्कृति, जायकेदार खानपान, अनूठी विरासत और रंगारंग उत्सवों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ठंड में कई तरह के उत्सव का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में बागोड़ा यूथ ग्रुप एवं बागोड़ा जैन संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय बागोडा में बागोड़ा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

उत्सव का शुभारंभ 27 दिसम्बर शुक्रवार को बागोडा में होगा। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान आदि राज्यों से स्थानीय 500 से ज्यादा प्रवासी भाग लेंगे कार्यक्रम को लेकर बागोडा यूथ ग्रुप एवं बागोडा जैन संघ की और से तैयारियां जोरों से की जा रही है

कार्यक्रम को लेकर गांव के मुख्य द्वार,जैन मंदिर, धर्मशाला, पांडाल को आकर्षक रोशनी तोरण गेट से सजाया गया है।आयोजन के तीन दिन के कार्यक्रम खेतलाजी मंदिर के पास व भगराज खंत्री के घर के सामने खाली प्लॉट में मुख्य रूप से होंगे। इसे देखते हुए सोमवार को स्टेज से लेकर विभिन्न पांडाल निर्माण का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा था

उप सरपंच विक्रम जैन ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे मंडप का उद्घाटन व प्रवासीयों का भव्य स्वागत, वहीं 9.30 बजे नवकारशी व शक्रसत्व महाअभिषेक मंडप में गुरूजी द्वारा, वहीं 11.30 स्वरूचि भोजन वहीं 1.00 बजे सोलह सिंगार एवं मेहंदी सांझी, गेम खेल कूद वहीं 3.30 बजे हाई टी, चोविहार, बादोली, महाआरती का भव्य देदार वहीं रात 8.00 बजे प्रभु भक्ति एवं रिश्तों का अहसास, वहीं शनिवार को 7.00 बजे मेराथन मस्ती ड्रेस कोड वाइट टी-शर्ट 7.30 बजे विश्व की अजायबी गिरनार महातीर्थ की भाव यात्रा 12.00 स्वरूचि भोजन, गेम जोन-फन एंड फेर-रिंग गेम गिफ्ट -100 धमाल मस्ती 6.30 बजें बागोडा टेंलेट शो दो मिनट का एक्ट अपना हुनर 8.30 बजें गरबा नृत्य मेल व फिमेल द्वारा वहीं रविवार सुबह 6.00 बजें मारवाड़ी धोती कुर्ता एवं घाघरा सोली ड्रेस कोड में गाजते- वाजते बागोडा गौशाला तक 9.00 बजे शासन स्पर्श कार्यक्रम वहीं शाम को 6.30 बजें गांव की मिट्टी की सुगंध-गांव से जुड़ने का आनंद-अभिषेक का अतिभव्य माहौल-जीवदया उत्सव -परमात्मा की उतम भक्ति के तहत तीन दिवसीय का आयोजन किया जाएगा

जिसमें शुक्रवार को संगीतकार कवीशा गाला मुंबई गरबा किंग व जिन शासन कोहिनूर विपिन जी पोरवल बैंगलोर शनिवार को दर्शील शाह गिरनारी व संवेदना- विपुल भाई गांधी मुंबई वहीं रविवार को नवरात्रि टीम द्वारा मयूर जैन ( नेमजी दयालू लागे फेम) वहीं दर्शित गादिया जालना-नीलेश भाई मर्चेंट-नरेंद्र सालेचा (ओ गुरु सा फेम) वहीं कवि सम्मेलन आदित्य जैन कोटा,संवेदना विक्की सर मुम्बई प्रस्तुतियां देंगे

वहीं हर रोज लक्की ड्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें गोल्ड सिल्वर कोइन के ढेर सारे इनाम दिए जाएंगे। इस संपूर्ण इंवेट कार्यक्रम का आयोजन विक्की सर मुंबई के द्वारा किया जा रहा है

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े