जालोर । विशाल निशुल्क लैंस युक्त आंखों का कैंप श्री राजेंद्र सूरीजैन दादाबाड़ी नागरिक बैंक के पास जालौर में 26 दिसम्बर को रखा गया है।
कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी ने बताया कि स्वर्गीय जवाहरमल , स्वर्गीय मांगीलाल, स्वर्गीय सीता देवी सोलंकी, एवं स्वर्गीय जेठमल सोलंकी की स्मृति में, श्रीमती जीवी भाई गेनमल जी सोलंकी चैरिटेबल ट्रस्ट जालौर एवं जिला अंधता निवारण समिति जालोर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आंखों की समस्त तरह की बीमारियों की जांच व उपचार बेंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि के अध्यक्ष एवं कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणि, जालौर के लाडले शल्य चिकित्सक डॉक्टर नरपत सोलंकी पुत्र मांगीलाल सोलंकी सी ए द्वारा जांच कर जरूरतमंदों के ऑपरेशन किए जाएंगे जरूरतमंदों को दवाइयां एवं चश्मा भी निशुल्क दिए जाएंगे ऑपरेशन वाले रोगियों के भोजन एवं ठहरने की निशुल्क सुविधा भी की जाएगी। रोगी अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लावे । जांच का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा उसके पश्चात ऑपरेशन किए जाएंगे।