जालोर । विशाल निशुल्क लैंस युक्त आंखों का कैंप श्री राजेंद्र सूरीजैन दादाबाड़ी द्वारा नागरिक बैंक के पास जालौर में रखा गया । इस कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू सोलंकी ने बताया कि इसका विधिवत उद्घाटन मंजू सोलंकी एवं उसके परिवार द्वारा किया गया । कैंप स्वर्गीय जवाहर मल , स्वर्गीय मांगीलाल, स्वर्गीय सीता देवी सोलंकी, एवं स्वर्गीय जेठमल सोलंकी की स्मृति में, श्रीमती जीवी बाई गेनमल सोलंकी चैरिटेबल ट्रस्ट जालौर एवं जिला अंधता निवारण समिति जालोर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आंखों की समस्त तरह की बीमारियों की जांच व उपचार बेंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि के अध्यक्ष एवं कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणि, जालौर के शल्य चिकित्सक डॉक्टर नरपत सोलंकी पुत्र मांगीलाल सोलंकी सी ए द्वारा जांच कर जरूरतमंदों ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं और जरूरतमंदों को दवाइयां एवं चश्मा भी निशुल्क दिए गए ऑपरेशन वाले रोगियों के भोजन एवं ठहरने की निशुल्क सुविधा भी सोलंकी परिवार की तरफ से की गई है। आज कैंप में 180 ऑपरेशन हेतु सेलेक्ट किए गए 521 चश्मा वितरण किए आज कैंप में होटल 1546 मरीजों की जांच की इस कैंप में डॉक्टर नरपत सोलंकी, डॉ सुंदरम ,शांति लाल जी,सुरेश जी,दिनेश जी,राजेंद्र जी,रोबिन जी,कंचन देवी,रंजना ,प्रेमलता,वर्षा, मंजू सोलंकी,अंशु,भेरू सेठ,धनपत मुथा ,आंबा राम देवासी,सुरेश सोलंकी,डिंपल सिंह,बसंत जी,रमेश कुमार,गायत्री,इंदु चौधरी,गुलाब,मुकेश,हनुमान , चतराराम, भरत सुथार,राजकुमार,इंद्र भंडारी,देवेंद्र,बिट्टू भाई, ताही सा,विमल कुमार , रिंकू ,विकास बोहरा,श्याम अग्रवाल,अयूब शेख,अजहर भाई,अरमान भाई,बबलू भाई,बलवंत खत्री,मजीद भाई,पारस मल,प्रवीण सिंह, धनरूप मेहता, राजू सिलावट , बेंगलुरु के प्रोजेक्ट दृष्टि का पूरा स्टाफआदि मौजूद थे इन्होंने अपनी सेवाएं दी।