भाद्राजून। ग्राम पंचायत भाद्राजून से स्थानीय सरपंच सुरेन्द्र मीणा व ग्रामविकास अधिकारी निर्मल कुमार बामणिया राजधानी दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान गणमान्य व्यक्ति के रूप सम्मिलित होगें जिसके लिए प्रसार भारती दिल्ली द्वारा आमंत्रण पत्र मिला है। बता दें कि पीएम मोदी ने 26 जनवरी 2020 को मन की बात कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भाद्राजून द्वारा ऐतिहासिक स्थलों व जलस्रोत भाद्राजून की प्राचीन बावड़ी के संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की चर्चा की गई थी। इसपर भाद्राजून तहसील की एकमात्र ग्राम पंचायत भाद्राजून के सरपंच व ग्रामसेवक को 76वें गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2025 को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। वही इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में राष्ट्रीय महत्व के कुछ विशेष स्थानों का भ्रमण भी शामिल किया गया है।
