बागोड़ा/जालौर।(रमेश विरास) कस्बे में सायला गुड़ामालानी सड़क पर स्थित एक मशीनरी पार्टस की दुकान में बैठे दुकानदार पर मंगलवार को दिनदहाड़े हमला करने के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और आमजन में पुलिस का विश्वास व अपराधियों में डर का खोफ को लेकर चारों बदमाशों को थानाधिकारी हुकमाराम के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता द्वारा मुख्य मार्गों से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पैदल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक ले जाया गया।
पुलिस निरीक्षक हुकमाराम ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए नादिया निवासी प्रदीप दान (26) पुत्र सरेदान चारण, गणपत लाल (28) पुत्र रुपाराम जाति दर्जी निवासी नादिया, उम्मेद सिंह उर्फ चिकु सिह(25) पुत्र छैलसिंह राजपूत निवासी मोरसीम व शिकन्दर शाह (22) पुत्र निजाम शाह जाति शाह मुसलमान निवासी राह पुलिस थाना बागोड़ा को दस्तयाब कर लिया गया है
आरोपी प्रदीप चारण के खिलाफ मारपीट, लूट, अपहरण व एससी एसटी मे 5 मुकदमा दर्ज है। उम्मेदसिंह उर्फ चिकु सिह राजपूत के खिलाफ 3 मुकदमा मारपीट, झगड़ा व अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट में पंजिबध है वही सिकन्दर शाह के विरुद्ध भी 4 मुकदमें मारपीट, अपहरण व एससी एसटी के तहत विभिन्न थानों में दर्ज है और आरोपियों के न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। पीड़ित की पेश रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि
तिलोड़ा निवासी प्रेम कुमार पुत्र देवाराम माली ने रिपोर्ट पेश कर आरोप लगाया है कि उसका भाई अर्जुन कुमार जो शाम करीब 4 बजे अपनी मशीनरी पार्टस की दुकान में बैठा था कि नादिया निवासी आदतन अपराधी प्रदीप दान पुत्र सरेदान चारण व अन्य चार पांच व्यक्ति हाथों में धारदार हथियार व लाठियां लेकर अंदर आए और रुपए की डिमांड की। मेरे भाई अर्जुन ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने सिर व शरीर के अन्य अंगों पर मारपीट कर जान लेने के लिए गंभीर चोटे मारी जिससे बैसुध होकर गिर पड़ा। आरोपी प्रदीप चारण व अन्य ने इस दौरान काउंटर के गले में रखे 70-80 हजार रुपए लूट कर ले गए और जाते जाते बाहर खड़ी स्कार्पियो एन गाड़ी के कांच तोड़कर पेट्रोल से भरी बोतल से जलाने का प्रयास किया मगर बोतल शिटक कर गाड़ी में गिर गई। गंभीर घायल अर्जुन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
