Saturday, January 31, 2026
Homeक्राइमभूति के सार्वजनिक मंदिर ठाकुरजी, महादेव मंदिर सहित आधा दर्जन मकानों के...

भूति के सार्वजनिक मंदिर ठाकुरजी, महादेव मंदिर सहित आधा दर्जन मकानों के टूटे ताले

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ रात्रि को अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम,मंदिरों का ताला तोडकर भगवान की चांदी की बाँसुरी

◆चाँदी का मुकुट सहित नकदी एवं लाखों के जेवरात चुराये, भाद्राजून पुलिस जाप्ता पहुँचा मौके पर 

भाद्राजून/जालोर ।(सुरेश गर्ग रोडला)क्षैत्र के भूति ग्राम में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने 6अलग-अलग स्थानों पर ताले तोडकर रात्रि में सार्वजनिक ठाकुरजी मंदिर, महादेव मंदिर सहित अलग अलग करीब आधा दर्जन मकानों के ताले तोडकर नकदी, आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।

वही भूति सरपंच प्रतिनिधि लाखाराम देवासी ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा बढती चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है सार्वजनिक मंदिरों सहित आधा दर्जन मकानों में चोरी की वारदात बढने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वही सुचना पर भाद्राजून पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर वारदात स्थलों का जायजा लिया एवं वही सीसीटीवी कैमरों की जांच पडताल में जुटी।वही बढती हुई चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया ग्रामीण बडी संख्या में एकत्रित होकर ग्राम पंचायत के आगे एकत्रित होकर चोरों की गिरफ्तारी एवं मामले के जल्द खुलासे की मांग की। वही चोरियों की बढती वारदातों को लेकर ग्राम पंचायत की पहल पर जगह जगह करीब 30 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है लेकिन फिर भी क्षेत्र में बढती चोरीयां पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। बुधवार की रात्रि को भूति के ठाकूरजी मंदिर के चाँदी की बाँसुरी, चांदी का मुकुट एवं महादेव मंदिर के चांदी के छत्र, नकदी सहित संतोष भूराजी माली के बंद मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमे अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण सहित दस हजार की नकदी एवं ताराराम माली, खेतमल एवं विमल कुमार जैन के मकानों के ताले टुटे एवं आधा दर्जन चोरी से लाखों के जेवरात व नकदी अज्ञात चोरों द्वारा बढती चोरी की वारदात से ग्रामीणों में रोष है दो मंदिर एवं चार मकानों के करीब चोरी की वारदात से ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल सा बन है ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती बनी है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े