- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली )।थाना क्षेत्र के चाणौद निवासी एक युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पिता ने 31 मई को रिपोर्ट पेश कर बताया कि 28मई की रात्री को आरोपी वेनपुरा निवासी भीमाराम एवं चाणौद निवासी उसका भाणेज सुरेश के घर में घुसकर की पुत्री से दुष्कर्म किया। पुलिस ने धारा 376, 458, 387 मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।तखतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि रविवार को मुलजिम भीमाराम उर्फ अरुण पुत्र बाबूलाल जाति भील निवासी वेनपुरा पुलिस थाना पुलिस थाना सांडेराव को गिरफ्तार किया गया।
- Advertisement -