- Advertisement -
तखतगढ़( पाली)। समीपवर्ती पावा गांव के खोडिया मामाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित ‘एक शाम खोडिया माताजी’ के नाम भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।संजू राव एंड पार्टी डांसर लता मारवाड़ी दिव्या गहलोत प्रोग्राम पावा गांव खोडिया मामाजी अपनी भजन प्रस्तुति दी ।
हिंगोला निवासी दलपत सिंह ने बताया कि मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इस मौके पर मंदिर में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर बहुमान किया गया।
- Advertisement -