- Advertisement -
कोसेलाव में भामाशाह में प्याऊ का हुआ उद्घाटन
तखतगढ़(पाली)।रघुनाथपीर धूणी ढ़ालोप के गादीपति बालकनाथ महाराज ने कहा कि धार्मिक कार्य में लगाया गया पैसा जीवन का सार्थकता होगी। वे कोसेलाव गांव में भामाशाह भक्तराज जोराराम पुत्र रताराम मेघवाल की ओर से पुलिस चौकी के सामने निर्मित प्याऊ के उद्घाटन समारोह में प्रवचन कर रहे से। इस मौके पर किसान नेता हनुमान भाटी नेता की गांव के लिए ये प्यासे को प्यास बुझाने से कम नहीं होगी। इस मौके पर ढ़ालोप के गादीपति बालकनाथ महाराज के हाथों से सरपंच सोनी देवी भाटी किसान नेता हनुमान भाटी, उपसरपंच महावीरसिंह जोधा एवं भामाशाह परिवार की उपस्थिति में समारोहपूर्वक पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया। प्याऊ निर्माण के भामाशाह भक्तराज जोराराम पुत्र रताराम मेघवाल का रघुनाथपीर धूणी ढ़ालोप के गादीपति बालकनाथ हनुमान महाराज एवं किसान नेता भाटी ने सम्मान किया । भक्तराज जोराराम ने बताया कि अक्सर इस मार्ग से आना- जाना रहता था।लोगों को वहां घंटों खड़े रहते देखता था। तभी लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ निर्माण करवाया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कोसेलाव में निर्मित प्याऊ के प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। प्याऊ निर्माण में ग्राम पंचायत की अहम भूमिका के चलते समारोह के दौरान मेघवाल समाज की ओर से सरपंच सोनी देवी भाटी एवं किसान नेता भाटी व उपसरपंच महावीरसिंह जोधा को सम्मानित किया।
- Advertisement -