Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाकृष्णावती नदी में बजरी खनन को लेकर फिर उपजा विवाद, धरने पर...

कृष्णावती नदी में बजरी खनन को लेकर फिर उपजा विवाद, धरने पर बैठे लोग

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जावाल समेत के गांवों में रखा सम्पूर्ण बंद

◆एमई व धरनार्थियों के बीच हल्की हुई नोक झोंक, भारी पुलिस बल रहा तैनात

सिरोही – (रमेश टेलर)कृष्णावती नदी में भारी मात्रा में हो रहे खनन को लेकर गुरुवार को कृष्णावती नदी संघर्ष समिति के बैनर तले फिर दोबारा विवाद उपज गया है । इस दौरान बीस गाँवो के लोगो ने अपना अपना रोजगार बंद रखकर जावाल के खेजड़ी तिराहे के पास बायोसा मंदिर परिसर में धरना प्रदशन करना शुरू कर लिया है । इस दौरान लोगो ने कर्षणावती नदी खनन को विचार व्यक्त किए । सूचना पर थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह , चौकी प्रभारी कानाराम सिरवी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा।

इस दौरान खनिज विभाग के एमई सुमन कुमार मय टीम , पटवारी भंवरलाल माली मौके पर पहुंचे । इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने खनिज विभाग के एमई सुमन कुमार नदी में मौके पर ले जाकर गहरो गढ्ढो व पर्यावरण संबधी पौधे लगाने को लेकर अवगत करवाया। जिस पर मौका फर्द बनाई गई ।
◆ हल्का सा माहौल गर्माया
धरना के दौरान मौका फर्द को लेकर खनिज विभाग के अधिकारियों व धरनार्थियों के हल्का माहौल गर्मा गया । इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने लोगो को शांत किया ।
धरनार्थियों के लिए भोजन व रात्रि में भजन कीर्तन
जावाल में धरने के दौरान लोगो के लिए समिति ने बैठने के लिए बड़े क्षेत्रफल में बैठने के लिए टेंट व्यवस्था की हुई है । साथ ही धरनार्थियों के लिए समिति ने भोजन , चाय व रात्रि में भजन कीर्तन की गई है ।
◆शुक्रवार को भी क्षेत्र का बाजार बंद का ऐलान
सघर्ष समिति ने जावाल समेत आस पास गाँवो में भोपू प्रसार कर शुक्रवार को बाजार बंद करने की घोषणा की । उन्होंने बताया कि आपातकाल सेवाए दुकान चालू रहेगी ।
यह है मांग
धरनार्थियों की मांग है कि कर्षणावती नदी के लीजधारक की लीज निरस्त करना समेत विभिन्न मांगों को लेकर अड़े रहे है । अब आगामी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े