जैसलमेर । ( महेंद्र सिंह) नगर परिषद के वार्ड 39 में आयुर्वेद चिकित्सालय और सिटी डिस्पेंसरी के सामने बनी सड़क महज एक साल में ही जर्जर हो गई है। डामर की यह सड़क अब उखड़ने लगी है, जिससे वाहन चालकों और मरीजों को भारी परेशानी हो रही है।
निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही अब जनता पर भारी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के समय किसी भी अधिकारी ने इसकी गुणवत्ता की जांच नहीं की। इसका नतीजा यह है कि ठेकेदार ने मनमाने तरीके से निर्माण कार्य किया और अब सड़क पूरी तरह से उखड़ने लगी है।
खराब सड़क के कारण अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोग भी इस अव्यवस्था से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण सरकारी धन की बर्बादी हो रही है।
अब पार्षद और जिम्मेदार अधिकारी सवालों के घेरे में हैं। जनता जवाब मांग रही है—आखिर यह लापरवाही कब तक चलेगी? क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर ऐसे ही घटिया सड़कें बनती रहेंगी?
