पाली (देवाराम मीणा) विदेशों में झूठ बोलकर भारत की प्रतिष्ठा खराब करने एंव राजस्थान में झूंठ बोलकर सरकार बनाने वाले कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के 19422 किसानों के परिवारों के सामने जीवन संकट खडा कर दिया है !पूर्व सरकारी उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कर्जे के बोझ के तले दबे हजारों किसानों की जमीनें कर्ज नही चुका पाने के चलते कुर्क कर दी, जबकि 2018 के विधानसभा चुनावों मे ंकांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का सारा कर्ज माफ कर देगें! जबकि सच्चाई यह है कि झूठीं घोषणाओं के चक्कर में जिन किसानों ने कर्जा नहीं चुकाया, उनकी खेती की जमीनों को राज्य सरकार ने कुर्क करने की कार्यवाही की हैं।
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ एंव थोथी घोषणाओं के बल पर सत्ता में आई थी, पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने भी राज्य की वित्तिय स्थिति बिगाड़ते हुए, राजस्थान को बिमारू राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था। विधुत निगम, रोडवेज एंव हाउसिंग बोर्ड जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग बन्द होने की स्थिति में पहुंच गए थे, जिन्हें वसुन्धरा सरकार ने विशेष वित्तिय प्रावधानो ंसे सुदृढ किया।
पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि साढे़ चार साल से मुख्यमंत्री गेहलोत अपनी कुर्सी बचाने मे ही व्यस्त रहे और अब विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर बिना वित्तिय प्रबन्धन किए थोथी घोषणाऐं कर प्रदेश की जनता को एक बार फिर झांसे मे ंलेने की कोशिश कर रहे है। लेकिन इन वर्षो में प्रदेश मे ंहुए महिला व दलित अत्याचारों , गैगस्टर अपराधों के साथ ही लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से प्रदेश की जनता सहित युवाओं का भविष्य अन्धकार में हैं। राजस्थान मे किसान, महिला एंव युवा राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ने के मूड में हैं।