आहोर । भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के भूति गांव में एक दहेज से प्रताड़ित विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस की जानकारी अनुसार विवाहिता के पिता ताराराम पुत्र थानाराम जाति कुम्हार निवासी लापोद जिला पाली ने अपनी पुत्री के दहेज प्रताड़ना को लेकर आत्महत्या की रिपोर्ट भाद्राजून थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।। रिपोर्ट में बताया कि भूति गांव निवासी विवाहिता के पति अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल जाति प्रजापत द्वारा दहेज के लिए तंग व परेशान कर जान से मरने के लिए मजबुर किया गया। जिसे उसकी बेटी ने आत्महत्या की है वही मामले में अग्रिम जांच जयराम मुडेल वृताधिकारी आहोर कर रहे है।