◆ सीएससी में 4 डॉक्टर देंगे सेवा , अब कई सुविधाओं का इंतजार
सिरोही — (रमेश टेलर)जावाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से चिकित्सकों की कमी को ले कर ग्रामीणों के साथ मीडिया ने भी आवाज उठाई थी, जिसको ले कर जावाल सीएससी को दो और चिकित्सक मिले। जिस से अब ग्रामीणों को अब काफी राहत मिलेगी।
जावाल चिकित्सालय में गुरुवार को डॉ भवरलाल विश्नोई व डॉ सुनील यादव का जावाल के पूर्व सरपंच रामवीर सिंह देवड़ा समेत ग्रामीणों ने चिकित्सकों का फुलमाला पहना कर स्वागत किया। इस दोरान ग्रामीणों समेत सिरोही बीसीएमओ विवेक कुमार जोशी भी मौजूद रहे।
जावाल सीएससी में 5 पद स्वीकृत है जिसमे अब एक डॉक्टर समेत रेडियोग्राफर, गार्ड,डीडीसी हेल्पर, मेल नर्स के पद खाली पड़े हुए है ।
*सुविधाओं का इंतजार*
परिपूर्ण बेड, एक्सरे मशीन, बायोकेमेस्ट्री की जांचे, सोनाग्राफी समेत कई ऐसी सुविधा का आज भी सीएससी को इंतजार हैं।
*नवीन सीएचसी भवन का कार्य 90%तैयार*
जावाल बरलूट सड़क मार्ग पर जावाल के सीएससी का नये भवन का कार्य भी लगभग 90% पूरा होने को हैं। जैसे ही जावाल सीएससी नये भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ संचालित होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी फायदा मिल सकता हैं।