सिरोही। (रमेश टेलर) सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मासूम अभियान के तहत बरलूट पुलिस ने जावाल में एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कर रेस्टोरेंट मालिक विरुद मुकदमा दर्ज किया।
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि जावाल बरलूट मार्ग पर संचालित एक रेस्टोरेंट पर बाल श्रमिक कार्य कर रहे थे । उस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हॉटल मालिक देलदर निवासी राकेश कुमार पुत्र पुरोहित के खिलाफ कार्रवाई कर दोनों बालको की मेडिकल करवा कर बाल सरक्षण समिति सिरोही के समक्ष पेश किया गया ।
