◆ पुर्व विधायक देवल ने भी की शिरकत
(टीकम पाल)
जालोर । उपखण्ड मुख्यालय रानीवाड़ा के निकटतम स्थित ग्राम डुंगरी में बाबा रामदेव मंदिर पर बुधवार को आयोजित मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन कर धोक लगाई। शहर और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालु बाबा की ध्वजा थामे, जयघोष करते हुए पैदल और वाहनों में दर्शन के लिए पहुंचे। कई श्रद्धालुओं ने दंडवत प्रणाम करते हुए बाबा को धोक लगाई। मेले में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और पुरुषों ने झूलों का आनंद लिया। अस्थायी दुकानों पर मनीहारी, खिलौने और खाद्य सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। स्थानीय भंवरलाल राणा ने बताया कि यहा बाबा रामदेव मेलें में हर धर्म समाज के लोगों के आस्था से जुड़े हुए है, जिसमें महिला पुरुष पैदल चलकर धोक लगाते है। वहीं रानीवाड़ा पुर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने भी बाबा रामदेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर धोक लगाई एवं देश व प्रदेश में अमन-चौन, सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य लोग भी मौजूद थे !
डूंगरी में बाबा रामदेव मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
