आहोर। क्षेत्र की जनता के जल सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए आहोर विधायक माननीय छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा में जवाई नदी में जल प्रवाह सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान उन्होंने पर्ची के माध्यम से सरकार से आग्रह किया कि जवाई बांध के फाटक खोले जाएं, जिससे नदी में पानी छोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जवाई नदी आहोर, सांचौर सहित आसपास के क्षेत्रों की जल आपूर्ति, सिंचाई और भूमिगत जल स्तर बनाए रखने की दृष्टि से जीवनरेखा है। विधायक राजपुरोहित ने कहा कि जलरहित दिनों में क्षेत्र की जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए सरकार को शीघ्र कदम उठाना चाहिए। उनकी इस पहल को क्षेत्र की जनता ने सराहनीय बताते हुए आभार व्यक्त किया ।
