- Advertisement -
तखतगढ़ (पाली)।बीते दिनों सुमेरपुर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोप से हुई बरसात के बाद तखतगढ़ सहित आस-पास में काश्तकार खड़ाई वं बुआई में काश्तकार जुटे है। किसानों को इस बार आशा है कि सुखद बरसात से मंुगें की फसल होगी। दरअसल, समुेरपुर उपखंड क्षेत्र के तखतगढ़ एवं चाणौद क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद किसान खेतों में खरीफ फसलों की बुवाई में जुट गए हैं। इन दिनों बरसाती खेती के तहत बाजरा, ग्वार, तिल, मूंग, मोठ आदि फसलों की बुवाई के लिए खड़ाई करने में जुटे है। अच्छी बारिश होने से किसानों को इस बरसात से फायदा होगा।वे अपने खेत में पूरी फसलों की बुवाई कर सकेंगे। किसान बताते हैं बारिश से एक साथ हुई खेती अच्छी होती है और एक साथ ही फसलों का उगाव हो जाता है। ऐसे में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है। जिले में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के दौर से गांवों में खेतों में चारों और ट्रैक्टर चलते हुए नजर आ रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा खरीफ बुवाई के लिए विभिन्न फसलों का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- Advertisement -