आहोर । महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर ग्राम पंचायत पावटा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने बताया कि लाभार्थी सेवंती देवी रसीयावास के विधवा होने के कारण विधवा पेंशन के लिए आवेदन एवं स्वीकृति व बच्चों के पालनहार योजना में 03 बच्चों को जोड़ते हुए नवीन आवेदन कराया गया..
प्रशासन गांवों के संग शिविर व मंहगाई राहत कैंप में आकर पेंशन व पालनहार हेतु आवेदन पत्र पेश किया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि कुलदीप माली द्वारा आवेदन पत्र तैयार करवा कर ऑनलाइन पेंशन का पीपीओ जारी किया व पालनहार योजना में एक लडकी व दो लड़के का् आनलाइन किया गया तथा पेंशन एवं पालनहार स्वीकृति जारी कि गई..
उक्त दोनों योजनाओ में लाभ मिलने पर लाभार्थी ने राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया..
धन्यवाद..