आहोर। बिपरजाय चक्रवात के दौरान भारी बारिश से पानी में डूबने से दो मासूम बहिनों की मौत होने पर सहायता हेतु चेक प्रदान किया गया। जानकारी अनुसार कल्पना कुमारी व सुनीता उर्फ़ सुष्मिता पुत्रियाँ मांगीलाल मेघवाल निवासी वलदरा की अकाल मृत्यु होने पर कांग्रेस नेता सवाराम पटेल वलदरा मृतक के घर पहुँचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।व उनके परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा दी गई। सहायता राशि (4 – 4 लाख यानी 8 लाख रुपये) के चैक सुपुर्द किये। पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल , पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल चौधरी , तहसीलदार आहोर हितेश त्रिवेदी , बीडीओ मंछाराम , जुंजाराम चौधरी , सरपंच रामसिह , चंदन रावल , युवा कांग्रेस नेता पृथ्वीसिह नाथावात, धनाराम मीणा,बूहड़मत मीणा , पंचायत समिति सदस्य , पटवारी , ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।
इसी तरह बिपरजाय चक्रवात के दौरान भारी बारिश से पानी में डूबने से मनोहरसिह पुत्र नाथुसिह राजपूत निवासी बाला की मृत्यु हुई,वहाँ भी कांग्रेस नेता सवाराम पटेल ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी एवम् उनके परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा दी गई सहायता राशि (4 लाख रूपये) का चैक सुपुर्द किया। पूर्व प्रधान भंवरलाल मेघवाल ,युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष आमसिह परिहार, गोदन मण्डल अध्यक्ष प्रेमसिह मिठडी, तहसीलदार भाद्राजून मोहनलाल चौधरी, सरपंच ज़ोराराम मीणा , चंदन रावल ,अशोक मोतीसरी, देवाबा पंच , पटवारी , ग्राम सेवक साथ थे।