आहोर । (छगन रैडशाह)भवराणी गांव में कहीं दिनों बाढ़ से प्रभावित होने पर गांव टापू बन गया । जिसमें आने जाने वाले सब रास्ते बंद होने पर गांव में कहीं घरो में राशन सामग्री की समस्या सामने आ गई । इस दौरान पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बाढ प्रभावित परिवारों से रुबरु होने पर राशन सामग्री की आवश्यकता जताई , और पूर्व विधायक ने गांव के भामाशाह भंवरलाल खिवेसरा को सहयोग के लिए कहा तो भामाशाह ने 150 कीट पूर्व विधायक ने अपने निजी वाहन से भवरानी पहुंचाया। जिसमें गांव के खण्डप रोड पर 25 परिवारों का आना जाना बदहाल था, जहां पूर्व विधायक ने बहते पानी में टापु की तरह बनी बस्ती में राशन सामग्री वितरण की गई। जिसमें सरपंच पिराराम ,राशन डीलर अशोक कुमार, जितेन्द्र दवे सराणा, हंजारीमल ,जितेन्द्र सरगरा मौजूद रहे।