तखतगढ़ (पाली)।बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से पीड़ितों को राहत देने के लिए उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। तखतगढ़ नायब तहसीलदार दशरथसिंह ने बताया तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित उप तहसील के गांवों में चक्रवाती तूफान से आई विपदा से आहत लोगों के लिए राहत देने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। सर्वे के अनुसार प्रथम दौर में पीड़ित परिवार के सदस्य जन आधार कार्ड,आधार कार्ड, बैंक डायरी, राशन कार्ड की छाया प्रति एवं क्षतिग्रस्त व अर्द्ध क्षतिग्रस्त मकानों के फोटो उप तहसील कार्यालय संबंधित पटवारी के पास जमा करवा दें।उक्त सूची तैयार कर जिला कलेक्टर को भिजवाई जाएगी। शीघ्र उनके खाते में राज्य सरकार नगद राशि भेजेगी।
बेघर लोगों को दानदाता से मिलेगी राशि-तखतगढ़ में आई बाढ़ के बाद उपखंड अधिकारी ने दानदाताओं से आर्थिक सहयोग के आव्हान पर मिली राशि के अनुसार बेघर लोगों को घर बसाने के लिए नकद राशि भी देने को लेकर एक बैठक कर निर्णय किया जाएगा। उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल ने बताया कि प्रवासियों व दानदाताओं को ऐसी विपदा में आगे आकर राहत दिलाए।