Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतितूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंचे राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल व...

तूफान पीड़ित परिवार का दुःख बांटने पहुंचे राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल व पीसीसी सचिव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़(पाली)| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप आमजन को राहत प्रदान करने के साथ तूफान पीड़ितों के परिवार के पास पहुंचकर उनके दुखों में सम्मिलित होने व दुख बाटने राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष राज्यमंत्री संगीता बेनीवाल, पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी व राजस्थान राज्य आर्थिक वर्ग आयोग के सदस्य शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने दौराकर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल सुमेरपुर विधानसभा के गाँव आंकड़ावास चौधरीयान में स्थानीय निवासी पवन के पानी में डूबने से असामयिक निधन की घटना पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंची एव सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति उनके दुख में सम्मिलित होने जैसे भाव को प्रकट कर उनके साथ खड़े रहने सहयोग देने की भावना रखने का विश्वास दिलाया और पीड़ित परिवार को सरकार की मंशा अनुरूप हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।बेनीवाल,सीरवी व निम्बाडा ने मृतक पवन की माता देवी एवं पिता लक्ष्मण के पास बैठकर आत्मीयता से उनकी पीड़ा को सुना मृतक की छोटी बहन व भाई को भी दुलार से इस दुखद घड़ी में सहन शक्ति रखने को कहा और साथ पढ़कर परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर बाबूलाल दैय्या, प्रताप राम चौधरी ,सुमेर सिंह ,
सरपंच, वार्ड पंचगण अजीत सिंह दिनेश कुमार दैय्या एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े