कभी स्कूटी तो कभी ट्रैक्टर पर बैठकर ली आहत नगरवासियों की सुध
तखतगढ़ में बीते 10 दिनों से पड़ाव डालकर हर घर की ले रहे सुध
तखतगढ़ (पाली)। बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के बाद तखतगढ़ में हुए नुकसान व आहत परिवारों को राहत दिलाने में इन दिनों सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल एक ‘कुशल प्रशासक’ की भूमिका निभा रहे हैं। बीते 10 दिनों में वे तखतगढ़ में कभी स्कूटी तो कभी ट्रैक्टर पर बैठकर स्वयं सर्वे कर रहे। ऐसे अधिकारी में कुशल प्रशासक के साथ साथ निष्पक्षता, सरलता, पारिश्रमिक, ईमानदार और विनम्रता की झलक भी देखने काे मिल रही है। दरअसल,जालोर जिले के लाखावास गांव के हरिसिंह देवल एक किसान के बेटे है। जिन्होने संघर्षों में स्कूली शिक्षा सरकारी विद्यालयों में पूरी की और बाद की पढ़ाई ‘स्वयंपाठी’ रहकर की।वे आरएएस परीक्षा में लगातार तीसरी बार सफल हुए है। वे बिना कोचिंग के इन्हे राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल की है। फिलहाल वे 2013 बैच में चयनित हुए।इससे पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर को-ऑपरेटिव सेवा में निरीक्षक रह चुके हैं।उनका बचपन से सरकारी सेवा में जाने का सपना था। जैसे-जैसे सफलता मिलती गईं, नए लक्ष्य तय होते गए। पीटीईटी में राजस्थान में प्रथम रैंक से चयनित हुए। नौकरी जीएनएम करने के बाद सबसे पहली कम्पाउण्डर की लगी। जालोर अस्पताल में सेवाएं देते वक्त उन्होंने आरएएस की तैयार की और पहले ही प्रयास में चयनित हो गए। दूसरे प्रयास में रैंक सुधरी और 2015 में तीसरे प्रयास में शानदार सफलता मिली। उनकाे पांचवीं रैंक मिली।वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए।
सरल सादगी के धनी उपखंड अधिकारी मिलते है आत्मीयता से– सुमेरपुर उपखंड अधिकारी के पद सेवाएं दे रहे हरिसिंह देवल बताैर ग्रामीण संस्कृति में पले बढ़े हैं। उनके कार्यालय में जब भी कोई फरियादी फरियाद आते हैं तो वे उनकी बात को आत्मियता से सुनते हैं।
पिंडवाड़ा में देवल ने पेश की थी मानवता की अनूठी मिसाल-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बेटी के इलाज के लिए एकत्रित की सहयोग राशि के लिए मदद के लिए कंपैन चलाया। उपखंड अधिकारी के पद पर सेवाओं के दौरान हरिसिंह देवल ने 5100 रुपये की राशि का सहयोग कर की। अन्य सरकारी कार्मिकों से सहयोग की अपील थी। उनकी पहल के बाद प्रिंसिपल्स, टीचर्स व अन्य लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया। एक ही दिन में 1 लाख रुपये से अधिक सहयोग राशि की एकत्रित हुई थी।उन्होने राशि एकत्रित कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवी कुमारी के खाते में जमा करवाई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवी कुमारी की बेटी भावना का अहमदाबाद में उपचार हुआ।