मृतकों की संख्या अब तक चार, रामदेवरा जाते वक्त हुआ था हादसा
तखतगढ़(पाली)। चार दिन पूर्व डबालेसर थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे पर तोलेसर फांटा के पास टायर फटने से अनियंत्रित होकर बोलेरो पिकअप के पलटने से गंभीर रूप से घायल एक किशोर का दम टूट गया। अब तक हादसे में दो महिलाओं सहित चार जनों की मौत हो गई है। जबकि 14 घायल का उपचार जारी है।दरअसल,कोसेलाव गांव निवासी देवासी समाज के एक ही परिवार से जुड़े करीब 30 व्यक्ति शुक्रवार रात ग्यारह बजे रामदेवरा जाने के लिए बोलेरो पिकअप से रवाना हुए थे। बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने के बाद शनिवार सुबह दस बजे सभी श्रद्धालु गांव के लिए वापस निकले। रास्ते में खाना खाने के बाद अपराह्न करीब 3.30 बजे तोलेसर फांटा के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप का पीछे का एक टायर फट गया। चालक अमराराम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क पर दो-तीन बार पलट गई। उसमें सवार महिलाओं व बच्चों में चीख-चित्कार मच गई। वहां से निकल रहे वाहन चालकों व सामने होटल से ग्रामीण मौके पर आए। बोलेरो पिकअप सीधी कर सभी हताहतों को बाहर निकाला।
आगोलाई चौकी से एएसआइ रूघाराम मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा। लेकिन कोसेलाव गांव निवासी राधा (35) पत्नी भंवाराम देवासी व लीला (32) पत्नी नेमाराम देवासी की रास्ते में मौत हो गई थी। जबकि रूपाराम (40) पुत्र नेमाराम देवासी की अस्पताल में मृत्यु हो गई। सोमवार शाम को जोधपुर के अस्पताल में उपचारित प्रकाश (13) पुत्र मोतीलाल का दम टूट गया।
मृतक की चाची की भी हो चुकी है मौत– इस हादसे में किशोर प्रकाश की चाची राधा पत्नी भंवाराम देवासी के भी मौत हो चुकी है। एक ही परिवार में 2 मौत के बाद माहौल गमगीन है।मंगलवार को मृतक किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोसेलाव उप सरपंच महावीर सिंह जोधा ने बताया कि इतना बड़ा हादसा गांव में पहली बार हुआ है।