तखतगढ़(पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने दूसरे दिन भी बुधवार को विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर की पाली पंचायत समिति में बिपरजॉय तूफान से अतिवृष्टि प्रभावित गाँवो का दौरा कर जन समस्याए सुनी ।विधायक ने गिरवर , बाला , गुरडाई ,दयालपुरा , गुडाऐन्दला, ऐन्दलावास, मणिहारी गाँवों का दौरा किया । अतिवृष्टि से गिरवर में टूटे सापरिया माताजी मंदिर के पास सडक, गिरवर चाणोद के बीच टूटी रपट से अवरुद्ध रास्ते को सुचारु रूप से शुरू करवाने व रपट निर्माण पुन: करवाने, बाला देवासी ढाणी में बन्द पड़े सौर ऊर्जा पम्प को शुरू करवाने, कुरना व गिरवर के बीच क्षतिग्रस्त सड़क व पटरी मरम्मत करवाने , दयालपुरा में विद्यालय परिसर में पानी के भराव को रोकने, गाँव में मेघवास में भरे पानी की निकासी करवाने, प्रधानमंत्री सडक योजना में अधुरे पड़े 300 मीटर सडक कार्य को पुर्ण करवाने, गुरडाई में धोरी मुश क्षेत्र पुर्व में निर्मित खड़ीन के पानी से बहकर जाने से खेतो का कटाव होता है अत: पुन निर्माण करवाने, गाँव में क्षतिग्रस्त सी.सी सडक का पुन: निर्माण करवाने, सभी गाँवों में भारी बरसात से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे पक्के मकान चार दिवारी , तार बन्दी मेडबन्दी टूटने से हुए नुकसान के बारे में ग्राम वासियों ने विधायक को अवगत कराया | बरसात से पोल गिरने से ग्राम में 12 दिन से थ्रीफेज बिजली नहीं होने के बारे में भी विधायक को अवगत कराया | इन समस्याओं को सुनते हुए विधायक कुमावत ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर उन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।उन्होने मनिहारी से पादरला और पादरला से कुरना रोड पर जगह जगह बरसात से खड्डे हो गए थे। जिन्हे भरने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया और मनिहारी के एनिकट का ओवरफ्लो फूटने से खेतो में भारी नुकसान हुआ। पानी से भूमि का कटाव हो गया। मौके पर विधायक ने अधिकारियों को जल्द ओवरफ्लो ठीक करने हेतु निर्देशित किया।इसके साथ ही विधायक ने उपखंड अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस तूफान से हुई जन हानि और पशु धन हानि का मुआवजा अतिशीघ्र दिलवाने का निर्देश दिया और निकट भविष्य में ऐसी त्रासदी दुबारा न हो इस हेतु उचित प्रबंधन करवाने के निर्देश दिए।