Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमकलदरी में हुआ अंतिम महंगाई राहत शिविर , लोगो को मुख्यमंत्री गारंटी...

कलदरी में हुआ अंतिम महंगाई राहत शिविर , लोगो को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किए प्रदान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शिविर में विधायक लोढ़ा ने शिरकत, ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याओं को लेकर दिया आश्वासन 

सिरोही ( रमेश टेलर)राज्य सरकार की ओर से नागरिकों को महंगाई से राहत प्रदान करवाने के लिए चलाए जा रहे महंगाई राहत केम्प के तहत पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों का अंतिम शिविर बुधवार को कलदरी में आयोजित किया गया।

इस शिविर में आदिवासी बाहुल्य में निवास करने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्रदान करवाने के लिए पंजीयन किया गया। शिविर में विधायक संयम लोढ़ा ने भी शिरकत कर भाखर क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुन अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक लोढ़ा ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार ने आम जन की भावनाओं के अनुरूप विकास के कार्य किए है। सरकार की ओर से जो भी योजनाएं बनाई गई है वह गरीब व जरुरतमंद को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यही वजह है कि गहलोत सरकार की कई ऐसी योजनाएं है जो देश के किसी राज्य में संचालित नहीं हो रही है।

विधायक ने कहा कि पिछले चार सालों में सिरोही विधानसभा क्षेत्र में जिस गति से विकास के काम हुए है उतने आजादी के बाद से अभी तक नहीं हुए। विधायक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार करोड़ रूपए से अधिक के विकास के कार्य करवाएं गए है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को स्नातक तक की शिक्षा अवश्य प्रदान करवाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि चाहे हमें अपने खर्चो में कटौती ही क्यों नहीं करनी पड़े। अपने बच्चों को फिर चाहे वह लडका हो या लडकी उसे अवश्य पढाई करवाएं। उन्होंने कलदरी में नए पंचायत भवन निर्माण की तारीफ की और देवो का वेरा तथा बडावेरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत होने की जानकारी दी।
शिविर में विधायक लोढ़ा ने 455 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, 25 पुश्तैनी आवास के पट्टे, 10 शौचालय स्वीकृति पत्र, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 3 मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 नए जॉब कार्ड, कृषि विभाग की ओर से 10 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए।
राजस्व विभाग की ओर से 10 नामांतरकरण स्वीकृत किए गए और 3 नाम संशोधन के प्रकरण निस्तारित किए गए। कैम्प में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, कार्यवाहक तहसीलदार दीपक बंजारा, सहायक विकास अधिकारी भबूताराम मीणा, सरपंच कमुरी देवी गरासिया, समेत अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े