विधायक संयम लोढ़ा ने दिया मानवता का परिचय, घायल को अपनी गाड़ी से पहुंचाया चिकित्सालय
सिरोही (रमेश टेलर)गोयली चौराहे से विजय पताका सड़क मार्ग पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रक चालक ट्रक के अंदर फस गया। विधायक संयम लोढ़ा शिवगंज से सिरोही से आ रहे थे। सड़क पर दुर्घटना देखकर विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और लोगों की मदद से ट्रक में फंसे घायल को बाहर निकाला एवं अपनी गाड़ी में चालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। लोढ़ा ने मौके मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देकर चालक का उपचार शुरू करवाया।