सिरोही। (रमेश टेलर)राज्य स्तरीय टीम ने मंगलवार को सिरोही जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। राज्य स्तरीय टीम में परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह व राज्य नोडल ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र सोंधी रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय टीम ने जिले के पिंडवाडा व सिरोही के क्षेत्र में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण किया साथ ही जिला मुख्यालय वैक्सिन स्टोर और माउंट आबू सीएचसी के वैक्सिन स्टोर का भी निरीक्षण किया। जिले की में गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण को आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
परियोजना निदेशक टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह ने सिरोही जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी की पिछले तीन साल से टिकाकरण में राज्य भर में प्रथम स्थान पर रहे।