तखतगढ़(पाली)।मोनी चेतनदास गुरु अवतार धाम, अहमदाबाद से पाँच तीर्थ कनक दण्डवत यात्रा सुमेरपुर पहुंची।ये यात्रा अम्बाजी,आबूरोड़, पुष्कर, बह्मधाम, निम्बार्क तीर्थ होते हुए किशनगढ़ 750 किलोमीटर की यात्रा होगी। संत मोनी चेतनदास महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत सहित कई भक्तगण मौजूद रहे। मोनी चेतनदास ने कहा कि जीवन में मौन धारण करना भी एक तपस्या है ऐसे में इस तपस्या का जीवन में लाभ अवश्य मिलता है। इस मौके पर भक्त जनों ने आशीर्वाद लिया।