Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमबाबागांव के महालक्ष्मी मंदिर में चोरी,मामला दर्ज

बाबागांव के महालक्ष्मी मंदिर में चोरी,मामला दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बाबागांव के महालक्ष्मी मंदिर में चोरी,मामला दर्

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बाबागांव के महालक्ष्मी मंदिर से शुक्रवार रात्री को अज्ञात चोर दानपात्र तोड़ कर करीब 20-25 हजार रूपये चुराकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाबा गांव निवासी मंदिर के पुजारी सुखदेव पुत्र रतीलाल ब्राह्मण ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह बाबा गांव का निवासी है। ग्राम बाबा गाँव मे महालक्ष्मी का मदिंर आया हुआ है। शुक्रवार रात्री मे करीब 12.30बजे अज्ञात चोरो ने महालक्ष्मी मदिंर के लगे मुख्य दरवाजे एंव उसके आगे लगी स्टील की जाली को लोहे के सरियो से उनके लगे तालो को तोडकर मदिंर मे प्रवेश किए। मदिंर के भण्डारे का ताला तोडकर उसमे पडे़ करीब 20-25 हजार रुपये चुरा कर ले गए।जिसकी सूचना मदिंर के सामने रहने वाले लालसिंह राजपुरोहित ने दी। वह एवं उसके भाई माधुलाल व माधुलाल पुत्र देवीशंकर व्यास आए। पुलिस चौकी कोसेलाव के प्रभारी राजेंद्र सिंह को सूचना दी। तब वे भी मौके पर आए। गांव मे छानबीन की। चोरो का कोई सुराग नही लगा।

पूर्व मे भी तीन-चार बार हो चुकी है छोरी -पिछले एक वर्ष मे चोरो ने गांव के घरो व मदिंरो मे चोरियाें की घटना हो चुकी है । परन्तु आज तक कोई उचित एंव प्रभावी कार्यवाही नही होने से चोरो के हौसले बुलन्द है। आए दिन गांव मे चोरी की वारदत कर चुके है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े