चित्तोड़गढ़ के नरबदिया के अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास प्रवेश
तखतगढ़( पाली)। कुंभलगढ़ के सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज के इस वर्ष चित्तोड़गढ़ के नरबदिया के अनगढ़ बावजी के संत अमराभगत की धूणी पर चातुर्मास को लेकर तखतगढ़ से शनिवार को हजारों श्रद्धालुओ का काफीला पहुंचा। जहां गुरूदेव अवधेशानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। एक जुलाई को प्रस्तावित चातुर्मास प्रवेश अलसुबह से ही नगरवासियों में भी काफी उत्साह बना हुआ दिखा। तखतगढ़ कस्बे में करीब एक सौ साल बाद बीते वर्ष तखतगढ़ में 13जुलाई को सूरजकुंडधाम के गुरूदेव अवधेशानंद महाराज का नगर प्रवेश हुआ। करीब चार माह तक का चातुर्मास बीते वर्ष जोधपुर संभाग में शीर्ष पर रहा। हजारों श्रद्धालू प्रतिदिन दर्शनों को आतुर रहे। पाली,जालोर एवं सिरोही जिले के केन्द्र बिंदू रहा।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ने की शिरकत- चातुर्मास को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पार्टियों के पदाधिकारियों का आवागमन रहा। प्रवेश के दौरा कलश यात्रा के साथ डीजे पर थिरकते हर श्रद्धालू का मन पुलकित हो उठा।