सिरोही। बरलूट थाना क्षेत्र के बरलूट से बावली जाने वाले मार्ग स्तिथ गोतना नाड़ी मे तेरता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला । सूचना मिलने पर बरलूट थानाधिकारी देवेंद्र सिंह , हेड कांस्टेबल नारायण लाल सहित पुलिस जाब्ता मोके पर पहुँचा । साथ ही जानकारी पर बरलूट सरपंच भरत कुमार सहित मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार भी नाड़ी पर पहुँचे वही मृतक व्यक्ति की पहचान नवारा गांव निवासी वीराराम पुत्र सवाराम देवासी उम्र 55 वर्ष के रूप मे हुई । जो दो दिन से घर से लापता थे ।
बरलूट पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को पानी से बहार निकलवाकर जावाल राजकीय अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। …. वही प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण नाड़ी पर पैर फिसल के कारण नाड़ी मे गिरने के दौरान से होना बताया जा रहा… फिलहाल मामले को लेकर बरलूट पुलिस जाँच पड़ताल मे लग गई।