तखतगढ़ (पाली)। समीपवर्ती कोसेलाव के हिंगोटिया हनुमान मंदिर प्रांगण में बुधवार को जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के समर्थन में एक बैठक का क्षेत्रवासियों ने आयोजन रखा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा का भव्य स्वागत किया गया।
युवा जागृति मंच कोसेलाव के तत्वावधान बमें युवा टीम ने पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य के समर्थन में भव्य बैठक रखी।बैठक में कोसेलाव,धणा, दौलपुरा,बसंत हिंगोला,बाबा गांव के युवाओं व कार्यकर्ताओं ने हरिशंकर मेवाड़ा आप आगे बढ़ो …हम आप के साथ है… नारे लगाते हुए भव्य स्वागत किया एवं साथ में आएहुए महमानों का भी युवाओं ने स्वागत सत्कार किया।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा, सुमेरपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, कैलाश गोयल, भलाराम देवासी व अलकेश परिहार का स्वागत किया। बैठक में मेवाड़ा,मेड़तिया, एवं सेन देवड़ा ने आगामी विधानसभा चुनावों के विषय में चर्चा की। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य बगदाराम मेघवाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कानसिंह राठौड़, सुरेश भार्गव, भावेश सेन देवड़ा, लतीफ भाई, आबिद भाई सिलावट, हडमत सिंह, दयाराम मेघवाल, हंशाराम मेघवाल, नरपत सिंह सिंघल, महावीर सिंह चारण, कुलदीप सिंह चारण,विनोद मेघवाल, मनीष सुथार, वीरेंद्र सिंह, नरेश मेघवाल, राहुल मेवाड़ा, यशवन्त मेवाड़ा, सुरेश मेघवाल बसंत, धीरज मालीव किशन चौहान आदि मौजूद थे। इससे पूर्व जिला कल सदस्य मेवाड़ा ने हनुमानजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया।
जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा के समर्थन में बैठक का आयोजन, किया भव्य स्वागत
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -