Monday, December 23, 2024
Homeजिलाराष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

सिरोही । (रमेश टेलर)निरोगी राजस्थान की संकल्पना को पूर्ण करने व युवाओं में नशे की लत को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा आगामी 31 जुलाई तक आयोजित टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। रेवदर ब्लॉक में आयोजित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम की कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए चिकित्सा अधिकारियों, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की शपथ दिलाई।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं में तंबाकू की बढ़ती लत को रोकने के लिए 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। धूम्रपान और तंबाकू पदार्थों का सेवन न केवल स्वयं व्यक्ति को बल्कि उसके आस पास रहने वालों को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि हम स्वयं भी तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करे और अन्य को भी सेवन नही करने के लिए प्रेरित करें।
प्रशिक्षण में दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु कुमार ने ब्लॉक से आये चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया।
आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लेकर चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहा है टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ अपने सेक्टर को तम्बाकू मुक्त बनाने में हर सम्भव प्रयास करना चाहिए।
यूएनएफपीए जिला सलाहकार डॉ. गिरीश माथुर ने ब्लॉक कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं जोखिम वाले लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l
डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. पंकज सुथार युविन सॉफ्टवेयर को लेकर प्रशिक्षण दिया अगस्त माह से चालू हो रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, डीपीएम नरेश कुमार, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा, दिलावर खां जिला आईईसी समन्वयक के साथ ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े