Monday, December 23, 2024
Homeजन समस्यामनरेगा श्रमिकों ने रोजगार दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा...

मनरेगा श्रमिकों ने रोजगार दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

मनरेगा श्रमिकों ने तहसीलदार हितेश त्रिवेदी को सौंपा ज्ञापन –

पिछले तीन महीने से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी नरेगा बंद ,

आहोर मनरेगा श्रमिकों ने रोजगार दिलाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन –

आहोर । मनरेगा श्रमिकों ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार हितेश त्रिवेदी को मनरेगा रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना प्रारंभ की हुई है उक्त योजना के तहत आमजन को रोजगार उपलब्ध करवाया जाता रहा है कि ग्राम आहोर में पिछले दो तीन माह से अर्थात नगरपालिका की अधिसूचना जारी होने को लेकर स्थानीय निकाय द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत नरेगा कार्य बंद कर दिया गया। जिसके चलते श्रमिकों को अपने परिवार के भरण पोषण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि रोजगार के अभाव में अन्य कोई विकल्प नहीं है। वर्तमान में स्थानीय निकाय ग्राम पंचायत न होकर नगरपालिका में बदल गयी है । ज्ञापन में बताया कि उचित माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मनरेगा श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके मनरेगा मेट रमेश हंस आहोर सहित बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक महिलाए व पुरुष मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े