तखतगढ़ (पाली)। कस्बे में मंगलवार को रिमझीम बारिश हुई। अचानक काले काले बादलों के बीच रिमझीम बारिश के दौर से मौसम खुशग्वार हो गया ।हालांकि कुछ देर बाद बादलों से बरसात थम गई। एकाएक बरसात से सड़के भी भिगी।मौसम केंद्र के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य से दक्षिण दिशा में है। साथ ही आंध्र प्रदेश, उडी़सा तट पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में यह तंत्र बदलकर कम दबाव का क्षेत्र में परिवर्तित हो जाएगा। 25 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के नॉर्मल स्थिति में आने से मानसून अलर्ट की गतिविधियों में बढोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में तेज बरसात होने के आसार हैं। 27 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है।