Monday, December 23, 2024
Homeहलचलतखतगढ़ कन्या महाविद्यालय:बीए प्रथम वर्ष में 153 बेटियों को मिला प्रवेश

तखतगढ़ कन्या महाविद्यालय:बीए प्रथम वर्ष में 153 बेटियों को मिला प्रवेश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)। तीन साल पूर्व स्वीकृत तखतगढ़ कन्या महाविद्यालय में 160 सीटों में से 153बेटियों को बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश मिला है। बुधवार को अंतिम दिन दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। बेटियों के कागजातों के सत्यापन के बाद उन्हे फीस भरने की हरी झंडी दे दी। प्रवेश प्रभारी भजनलाल विश्नोई ने बताया कि प्रथम वर्ष के वरीयता सूची के 160 सीटों के अनुपात में 153 आवेदन प्राप्त हुए। सत्यापन के बाद उन्हे फीस भरने के लिए आग्रह किया गया। तखतगढ़ कस्बे सहित आस-पास के गांवों निवासरत माता पिता के लिए बेटियों के उच्च अध्ययन के लिए तखतगढ़ में तीन साल पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने स्वीकृति दी। इसके बाद प्रथम वर्ष,द्वितीय एवं इस बार तृतीय वर्ष में बेटियों को अध्ययन का मौका मिलेगा। नोडल अधिकारी एंव प्राचार्य आईदानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तखतगढ़ में महाविद्यालय खुलने से पाली एवं जालोर जिले की बेटियों को फायदा मिल रहा है। उच्च अध्ययन करके भविष्य को बुलंद करेगी।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े