जावाल। (रमेश टेलर)जावाल समेत क्षेत्र में बुधवार को शुबह से ही तेज बारिश के चलते जावाल नगरापालिका क्षेत्र जलमग्न हो गया।
सुबह से तेज बारिश के कारण जावाल नगरापालिका क्षेत्र के मुख्य बाजार, मेघवाल वास, समेत सरकारी अस्पताल परिषर में पानी भर जाने से जन जीवन प्रभावित हुआ।। सरकारी अस्पताल परिषर में पानी भर जाने से वहां अपने इलाज के लिए आने वाले दर्दियो को भी भारी मुशीबत का सामना करना पड़ रहा हैं। तो मेघवाल समेत मुख्य बाजार में तालाब का पानी भर जाने से लोगो को अपने घरों में रहने की मजबूरी हो गई। तो बच्चों भी अपने विधालय नहीं पहुंच सके।।
इस दौरान नगरापालिका अधिशासी अधिकारी समेत पालिका अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी से भरे पानी की निकासी करवाने में लग गये। जावाल में इस मौसम में दूसरी बार जगह जगह पानी भरने से आम जन को मुश्किलों सामना करना पड़ रहा हैं।