Tuesday, December 24, 2024
Homeहलचलगोगरा तालाब के ओवरफ्लों की सड़क की करवाई मरम्मत, अन्य गांवों में...

गोगरा तालाब के ओवरफ्लों की सड़क की करवाई मरम्मत, अन्य गांवों में मिलेगी परेशानी से निजात

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

खबर का असर, न्यूज 18 राजस्थान ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर

तखतगढ़ (पाली)। बिपरजाॅय एवं सक्रिय मानसून के कारण एक माह पूर्व तेज बारिश से गोगरा गांव के तालाब के ओवरफ्लों से टूटे मार्ग को ग्राम पंचायत प्रशासन ने बुधवार को दुरूस्त करवाया है। इस मार्ग के नीचे पानी निकासी के पाइप डालकर झीकंरा डाला गया। ऐसे में उप तहसील मुख्यालय के गांवों के राहगिरों को भी राहत मिलेगी। बीते दिनों ‘न्यूज 18 राजस्थान’ पर ‘गोगरा’ तालाब के ‘ओवरफ्लों’ के मुहाने पर ‘उच्च्च माध्यमिक विद्यालय’, नौनहालों को ‘भविष्य’ संकटमय शीर्षक से एक समाचार प्रचारित किया था।

विद्यार्थियों को मिलेगी राहत-गोगरा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन तालाब के ओवरफ्लों समीप है। गांव के एक तरफ गांव है तो दूसरी तरफ ढ़ाणी है। ऐसे में विद्यालय के ओवरफ्लों के कारण विद्यार्थियों का भविष्य संकट में होने के कारण ग्राम पंचायत प्रशासन ने राहत प्रदान करते हुए मार्ग को दुरूस्त करवाया है। ग्राम पंचायत गोगरा के मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन विद्यार्थियों के अध्यापन के लिए राज्य सरकार से संचालित हो रहा है। इस विद्यालय के भवन के बाहर तालाब के पानी का ओवरफ्लों है। ऐसे में पानी की अत्यधिकता के कारण विद्यार्थियों को खासी परेशानी हो रही।बुधवार को भी ग्राम पंचायत ने मरम्मत करवाई है।

-तखतगढ़ उप तहसील मुख्यालय पहुंचने में मिलेगी राहत -तखतगढ़ उप तहसील के अधीन 25 गांव है। ऐसे में उप तहसील मुख्यालय के हिंगोला,पावा,भाचुंदा के गांवों को तखतगढ़ पहुंचने का मुख्य मार्ग ये ही है।

इनका कहना है-ग्राम पंचायत ने बिपरजाॅय में चार गांवों में ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए गोगरा में सड़क मार्ग को दुरूस्त करवाया दिया है। इसके अलावा नयाखेड़ा, राजपुरा में परेशानी वाले वार्डो में मिट्टी डलवाने एवं पानी निकासी की व्यवस्था करवाएगें। भंवरलाल मेघवाल,सरपंच, गोगरा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े