सिरोही ।(रमेश टेलर)मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने बेनर तले मणिपुर हुई घटना को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष कानाराम परिहार के नेत्रव्य में शुक्रवार को अति. जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया
ज्ञापना में बताया कि मणिपुर में शर्मशार करने वाली घटना हुई है जिसकी हम निंन्दा करते हैं। और जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।।
इस दौरान जिला अध्यक्ष कानाराम परिहार, मिडिया प्रभारी हंसाराम, प्रकाश प्रजापति, दरजाराम, नारायणलाल प्रजापत, अर्जुन कुमार, भंवर भारती दिनेश कुमार, अनिल कुमार, सुरेश चंद्र ग्रासिया, भरत कुमार समेत काफी संख्या संगठन के सदस्य साथ रहें।