Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमगर्भवती ने पुलिस अधीक्षक को सुनाया दुखड़ा,लगाई न्याय की गुहार

गर्भवती ने पुलिस अधीक्षक को सुनाया दुखड़ा,लगाई न्याय की गुहार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

 

तखतगढ़ (पाली)।थाना क्षेत्र के हिंगोला निवासी एक गर्भवती ने पुलिस अधीक्षक पाली को दुखड़ा सुनाया।उसने अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर न्याय की गुहार लगाई।तखतगढ़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि श्रीमती पुजा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह 31जनवरी2020 को बाडका गोगा जिला जालोर निवासी अशोककुमार गोस्वामी के साथ जाति रीतिरिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। शादी के पश्चात माता पिता द्वारा उनकी हैसियत के अनुसार सोने के आभूषण नौगरी (सवा तोला), कानों के झूमके दो अलग-अलग (दो तोला) अंगूठी (आधा तोला) व चांदी के आभूषण मय छडा जोड 5 तोला जोड, चूडिया, थापा, बिछुडी 5 गाय कुल वजन लगभग 1 किलो चादी व अन्य घरेलू सामान जिसमें एक पलंग टेबल पखा,मिक्सचर कुकर, स्टोव कुर्सी टेबल इत्यादि व रसोई में आने वाले सामान दहेज में दिये थे । इस दौरान दाम्पत्य जीवन से एक पुत्री को जन्म दिया।जिसकी उम्र 8 माह हैं। वर्तमान में गर्भ में एक बच्चा पल रहा हैं।उसकी पुत्री के जन्म के बाद से ही पति व ससुराल वालों ने उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। पति अशोक कुमार रोजाना शराब पीकर आता है तथा रूपया मांगता है। मेरे साथ गाली गलौज करता है। मेरी सासु दरिया देवी, ननद मौसम देवी, उसके पति को उकसाने लगे कि तुम्हारी पत्नी ने दहेज कम लाया है। इस बात को लेकर रोज पति अशोक कुमार व ससुराल वाले मुझे हैरान व परेशान व प्रताडित करते हैं । कई बार पति व सास व ननद ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते रहे। खाना बंद कर उसे भुखे मारते हैं। पति अक्सर शराब पीकर आकर कहते हैं कि कहते है कि दहेज में कुछ नहीं दिया। तुम मूझे पसंद नहीं हैं। मैं दूसरी औरत लेकर आऊंगा । पति के रेत गांव तहसील जालोर जिला जालोर की भाभी मांगीदेवी पत्नी मदन भारती गोस्वामी, जो सिखाती है कि तू अपनी पत्नी पूजा को छोड़ दें। तेरी दूसरी शादी करवा दूंगी। बार बार सिखाती भी है कि नई औरत लेकर आयेंगे।मागीदेवी की सिखावट में आकर खर्च के रूपये वगैराह भी नहीं देता है तथा मांगीदेवी व सास व ननद सब मिलकर मुझे दहेज के लिये परेशान कर घर से स्त्रीधन दहेज का सामान (जेवरात) वगैराह लेकर निकाल दिया था। अब वह हिंगोला में अपने माता पिता के घर निवास कर रही है।अशोक कुमार द्वारा आये दिन मुझे धमकियां दी जा रही हैं कि यदि तुम्हे पीहर आना है तो एक लाख रूपये लेकर आना होगा। नहीं तो वहीं हिंगोला में निवास करो।भाभी मांगीदेवी दूसरा विवाह करवा देंगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े